जशपुर: खबर का बड़ा असर: आवासीय विद्यालय में सुरक्षा की आड़ में शोषण करने वाला चौकीदार गिरफ्तार, जांच में आरोपों की पुष्टि हुई
जशपुर। जिले के एक आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर नियुक्त चौकीदार ही छात्रों के लिए खतरा बन गया था। बच्चों की पीड़ा और आरोपों को लेकर कुछ दिन पहले ही पब्लिक ऐप ने समाचार के माध्यम से प्रमुखता से उठाया था। खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पाँच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई।