बीगोद के भगवान झूलेलाल मंदिर परिसर में आगामी 18 जनवरी को होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन को लेकर आज शनिवार दोपहर करीब 4 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, रूपरेखा और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई तथा सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। आयोजकों ने बताया कि 17 जनवरी की रात्रि को बस स्टैंड परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।