गुलाबाड़ी स्थित कोठीवाल इंटरनेशनल फर्म में अजीम (47) पर साथी कर्मचारी लक्ष्य ने गड़ासे से हमला कर दिया। हमले का वीडियो वायरल है, लेकिन कटघर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। परेशान होकर पीड़ित ने अब एसएसपी सतपाल अंतिल से न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार 1:00 बजे जानकारी दी है