शाहकुंड: हर घर नल जल योजना में काम कर रहे पंप संचालक को कई महीनों से नहीं मिला है पेमेंट
हर घर नल जल योजना में काम कर रहे पंप संचालक को कई महीनो से पेमेंट नहीं मिल रहा है।कसवां खेरही वार्ड नंबर 4 के पंप संचालक मोहम्मद आलम ने बताया है कि हम लोगों को 25 महीने से पेमेंट नहीं मिल रहा है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि हम लोग सुबह-शाम पंप को चलते हैं पंप खराब होने पर हम लोग अपने पैसे से ठीक भी कर देते हैं।