कटंगी ककरेहता में नाहन देवी मंदिर में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में व्यवस्था साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि मां नाहन देवी मेला लंबी समय से लगता आ रहा है और कटंगी की ऐतिहासिक धरोहर भी इसे माना जाता है 18 जनवरी को एक विशाल चुनरी यात्रा भी होगी जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।