हिसार के हांसी की मुल्तान कॉलोनी में वीरवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घर में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी अचानक फटने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है।