चकरनगर: हनुमन्तपुरा गाँव से घायल गौवंश का श्रीराम सेना के युवाओं ने चारपाई से किया रेस्क्यू, उपचार शुरू
हनुमन्तपुरा गाँव के खेतों पर एक आवारा ढिलारी गौवंश गिर पड़ी और उसका पीछे का हिस्सा टूट गया।दो दिन से घायल अवस्था में पड़ी गौवंश की सूचना श्रीराम सेना संगठन सिन्डोस को दी गई। आधा दर्जन युवाओं ने रेस्क्यू करते हुए चारपाई पर लादकर उक्त घायल गाय को खेतों से बाहर सुरक्षित निकालकर सिन्डोस आश्रम में जमा करते हुए शुक्रवार दोपहहर 3 बजे उपचार शुरू कर दिया।