धनौरा: गजरौला में 500 बंदर पकड़े गए, मथुरा-बिजनौर की टीमों ने दो दिन में की कार्रवाई, जंगल में छोड़ा जाएगा
गजरौला नगर पालिका ने लोगों की परेशानी का सबब बने शरारती बंदरों को नगरपालिका के द्वारा दो दिन करीब 500 बंदरों को पकड़वाया गया बता दें कि शनिवार को नगर पालिका ने नगर में लोगों की परेशानी का सबब बने शरारती बंदरों को पकड़वाने के लिए कदम बढ़ाया। उसने मथुरा व बिजनौर की टीमों को बंदर पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने नगर के कई मोहल्लों में जाल लगाकर बंदरों को।