एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार के समीप तीन बजे के लगभग स्कूली बस व कार में टक्कर हो गया जिसमें आठ साल बच्ची के साथ दो लोग घायल हो गए ।प्राप्त विवरण के अनुसार वसीम पुत्र अरुण शेख उम्र 30 वर्ष निवासी कसया थाना कसया अपने परिवार के कुछ लोगों को ले कर गोरखपुर जंक्शन पर छोड़ने जा रहे थे अभी कुसम्ही बाजार के पास पहुंचे थे कि तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गया।