डीग: डीग के वकील वेदांत शर्मा का सुप्रीम कोर्ट के A पैनल में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Deeg, Bharatpur | Nov 22, 2025 भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के डिपार्टमेंट ऑफ लीगल अफेयर्स (ज्यूडिशियल सेक्शन) द्वारा जारी नवीनतम आदेश में डीग के मूल निवासी एडवोकेट वेदांत शर्मा जो सुनील दत्त शर्मा उर्फ लाला ठेकेदार के पुत्र है ,को भारत के सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से मुकदमे लड़ने के लिए ग्रुप ‘A’ पैनल काउंसल के रूप में चयनित किया गया है।