दूनी: नगर पालिका देवली पार्षद के साथ मारपीट करने का आरोपी को देवली थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल
नगर पालिका मंडल देवली के पार्षद दुर्गेश नंदन तेली के सिर पर पत्थर से हमला के आरोपी को देवली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने के आदेश पारित हुए जिसको लेकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने आज सोमवार को जानकारी देते बताया की आरोपी बीमा उर्फ विजय साहू पुत्र हुकुमचंद निवासी देवली है जिसके विरुद्ध पार्षद पर हमला कर घायल किया।