गोरमी: ग्राम पंचायतों में जगह-जगह गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
Gormi, Bhind | Nov 27, 2025 तहसील के अंतर्गत आने वाले मानहड़, सुनारपुरा,खेरिया सहित विभिन्न स्थानों पर गंदगी के अंबार लगे हैं, आज दोपहर 2 से 3 जब भ्रमण किया गया, अब विभिन्न स्थानों पर गंदगी के अंबर पाय गए, स्थानी लोग बताते हैं कि इस विषय में कई बार शिकायत है कि पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, किसी ने भी इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया