फतेहाबाद: फतेहाबाद के 30,384 उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, बिजली विभाग की योजना का उठा सकेंगे लाभ
Fatehabad, Agra | Nov 20, 2025 बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार बड़ी सौगात लेकर आ रही है। एक दिसंबर से प्रदेश में बिजली बिल राहत योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत उपभोक्ताओं को भारी छूट मिलेगी। यदि उपभोक्ता एकमुश्त बकाया जमा करते हैं, तो ब्याज (सरचार्ज )पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे, साथ ही मूलधन पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक की राहत भी मिलेगी। यह जानकारी शैलेंद्र कटिहार अधिशासी अभियन्ता ने दी।