गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जमशेदपुर: साकची और अन्य बाजारों में सब्जियों के दाम बेलगाम, ग्राहक परेशान, बैंगन ₹100 किलो, फूलगोभी ₹40 पीस
जमशेदपुर के साकची, मानगो,, कदमा आदि बाजारों में सब्जियों के दाम अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दुकानदारों ने 5:00 बजे बताया कि स्थिति यह है कि आम लोगों के लिए सब्जी खरीदना किसी लक्ज़री सामान खरीदने जैसा हो गया है। साकची मंडी के थोक विक्रेताओं के अनुसार, सब्जी लगाने के दौरान लगातार हुई बारिश के कारण भारी स्तर पर फसल खराब हुई है।