वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट अंतर्गत जैतहरी–गोबरी मार्ग (वार्ड 14 व 15) में शिकार के लिए लगाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। शहडोल से बुलाए गए डॉग एस्कॉर्ट की मदद से संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थि