बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत के दामा में गुरुवार की दोपहर 12 बजे धान खेत में विधुत प्रवाहित हाईटेंशन तार अचानक गिर गया।जिससे खेत में लगा धान धूं धूं कर जल गया।इधर तार गिरने के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।इधर घटना की जानकारी मिलने पर औंरा के उप मुखिया घटनास्थल पर पहुचें और विधुत विभाग के कर्मी बाद करके बिजली को बंद करवाया।