झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र में सीजन के पहले घने कोहरे ने लोगों को सर्दी का अहसास कर्क़ दिया। मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को लाइट के साथ-साथ इंडिकेटर जलाकर सफर तय करना पड़ा। घने कोहरे के चलते राहगीरों को भी ख़ासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए है।