चानन: चानन प्रखंड के बिछवे और घोसीकुंडी के विद्यालय में हेरिटेज वाक के तहत जागरूकता रैली निकाली गई
गुरुवार पूर्वाह्न 11:30 बजे चानन प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिछवे एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसीकुंडी में विश्व धरोहर सप्ताह के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं एवं बुद्धिजीवियों द्वारा हेरिटेज वाक के तहत जागरूकता रैली निकाला गया. बिछवे में छात्र-छात्राओं ने राजकीय बिछवे पहाड़ी स्थित बौद्ध विहार का परिभ्रमण किया तथा धरोहरों के विषय में जाना.