फरसगांव थाना क्षेत्र ने CTO के आगे जटायू शिला के पास 14 दिसम्बर को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवाशीष देवरी निवासी बोरगांव को टक्कर मार दी।गम्भीर रूप से घायल देवाशीष का रायपुर अस्प्ताल उपचार चल रहा था।लेकिन उसकी तबियब में सुधार नही आने पर परिजन उसे वापस घर आ रहे थे तभी फरसगांव में 3 जनवरी को मौत हो गई।परिजनों की रिपोर्ट पर फरसगांव थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया।