विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला एचआईवी/एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल परिसर से शुरू हुई यह रैली नया बाजार स्थित बाजार समिति तक पहुंची, जिसमें जीएनएम व स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लेकर लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाव को लेकर प्रेरित किया।