देवघर के तीर्थ पुरोहितों के द्वारा 12 अक्टूबर को गंगोत्री से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए 84 दिन में आज बुधवार शाम 4:00 बजे बाबा धाम पहुंचे। और कल बाबा बैधनाथ को जलार्पण करेंगे। मौके पर पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष विनोद दर्त द्वारी ने बताया कि गंगोत्री पंडा समाज का ग्रुप है जो यह जल पैदल कांवर यात्रा करके आते हैं। इसमें तीन ग्रुप हैं पहले 6 कांवरिया का जत्था