रायपुर उपखंड के ग्राम सीरमा में गैस लीकेज से घर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा शनिवार सुबह 6 बजे मिली जानकारी अनुसार रायपुर उपखंड क्षेत्र की कोट किराना पंचायत अंतर्गत ग्राम सीरमा में गैस लीकेज के कारण एक घर में अचानक आग लग गई। घटना देवी सिंह पुत्र मानसिंह के घर की है, जहां गैस रिसाव के चलते आग भड़क उठी और गैस सिलेंडर के फटने की आशंका बन ग