बताते चले कि संत नगर थाना क्षेत्र के। खंडवर मझारी गांव के सामुदायिक भवन की। जर्जर बाउंड्री वाल की दीवार। बुधवार की दोपहर 12:00 बजे गिरने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। गांव निवासी रविंद्र कुमार की बेटी 7 वर्षीय सीखा सामुदायिक भवन के बाउंड्री की दीवार के नीचे खेल रही थी। जर्जर दीवार अचानक गिर गई। जिसमें शिखा की दबने से मौत हो गई। शिखा कक्षा एक की छात्रा थी।