विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर को जयपुर के एक भक्त ने रविवार को 111 किलोग्राम वजनी पीतल के नंदी भेंट किए हैं। भक्त ने यह दान अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर किया। मंदिर समिति ने दानदाता का सम्मान किया।जयपुर निवासी विपिन बंसल ने पुजारी राजेश शर्मा की प्रेरणा से भगवान महाकाल को ये पीतल के नंदी समर्पित किए। इन नंदी का कुल वजन 111 किलोग्राम है।मंदिर समिति ने