इसरी बाजार में 16 दिसंबर को 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 2 मृतकों की पहचान हैदर अली (31 वर्ष),पिता स्व.गुलाम मुस्तफा, निवासी रांगामाटी और किशन ठाकुर (32 वर्ष), निवासी पेक नारायणपुर (ससुराल गट्टीगढ़ा) के रूप में हुई।दोनों डुमरी से इसरी बाजार जा रहे थे।वहीं दूसरी बाइक ईसरी से डुमरी जा रही थी।बुधवार को सुबह 11 बजे शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।