निलोई में एक परिवार को दोहरा सदमा लगा है। 25 वर्षीय सत्यवीर रविवार दोपहर 3 अपने दोस्तों के साथ सिरहोल पुल के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। सत्यवीर का शव ग्राम जगसौरा नहर के पास से पुलिस ने बरामद किया। इस घटना की सूचना हरदोई थाने में रसोईया पद पर तैनात सत्यवीर के 28 वर्षीय बड़े भाई इंद्रजीत को मिली। वह ट्रेन की चपेट में आ गया।