बिलारी: बिलारी के आईडिया खेल मैदान में नुमाइश का विरोध, युवाओं व मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की दरकार
बिलारी नगर का आईडिया खेल मैदान एक बार फिर विवादों में आ गया है। यह मैदान जिला पंचायत के अधीन है। जानकारी के अनुसार, यहां मेला-नुमाइश लगाने की अनुमति दिए जाने की तैयारी चल रही है, जिसके चलते बीती रात झूले और अन्य सामान वाहनों में लादकर मैदान में लाए गए। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय युवाओं और मोहल्ले वासियों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया।