बांगरमऊ: बांगरमऊ में यूरिया की कमी से किसान परेशान, निजी दुकानों पर खाद ₹500 में बिक रही है
बांगरमऊ में सरकारी गोदामों पर आज शनिवार दोपहर 2 बजे यूरिया खाद की कमी से किसान मुश्किल में दिखे। खाद न मिलने पर उन्हें निजी दुकानों से 450 से 500 रुपये में यूरिया खरीदना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि धान की फसल पहले ही 15 से 16 रुपये प्रति किलो के कम भाव में बिक रही है, ऊपर से यूरिया पर 600 रुपये तक खर्च होने से लागत बढ़ गई है। कुल लागत 1800 रुपये तक