सारठ: दुखू सिंह ने सारठ CO व पुलिस से पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई, सीओ ने कहा- जांच कर करेंगे कार्रवाई
Sarath, Deoghar | Nov 29, 2025 सारठ निवासी दुखू सिंह ने शनिवार शाम 5 बजे सारठ CO व पुलिस से मिलकर पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। पीड़ित दुखू सिंह ने बताया कि उन्होंने सारठ मौजा के 6 एकड़ पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए PMO, सीएमओ, MLA, डीसी, SP, सीओ, पुलिस आदि को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर CO केसीएस मुंडा ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।