सूरजगढ़: सूरजगढ़ में 14 साल की सामाजिक सेवा का नया रिकॉर्ड, 488 रक्तवीर उतरे मैदान में
सूरजगढ़ कस्बे में जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा आयोजित 21वां रक्तदान शिविर केडिया धर्मशाला में उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ आयोजित हुआ, जिसमें कुल 488 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। समिति के लिए इस अवसर पर भामाशाह द्वारा चौथी एंबुलेंस भेंट करने कि घोषणा भी की गई।