कृषि उपज मंडी हरसूद में इन दिनों बड़ी संख्या में कृषकगण उपज लेकर पहुंच रहे हैं। अपना नंबर जल्दी आ जाए इसलिए हरसूद क्षेत्र के कृषकगण रात में ही अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। किसानों के विश्राम के लिए हरसूद मंडी विश्रामगृह तो बनाया गया है लेकिन उसमें हमेशा ताला पड़ा रहता है, वहीं किसानों को सस्ता एवं अच्छा भोजन मिले इस उद्देश्य से कैंटीन की सुविधा दी।