सफीपुर: सफीपुर के माँखी में स्पेलर मशीन में फंसकर श्रमिक की मौत, अचानक स्वेटर मशीन में फंसने से हुआ हादसा
Safipur, Unnao | Jan 9, 2026 सफीपुर के माखी थाना क्षेत्र के पावा गांव में शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीना एक दर्दनाक हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। पावा चौराहा स्थित चक्की कारखाने में काम कर रहे 35 वर्षीय रामनारायण स्पेलर मशीन चला रहे थे, तभी अचानक उनका स्वेटर मशीन में फंस गया और हाथ अंदर चला गया। गंभीर हालत में उन्हें सफीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सू