नववर्ष 2026 को यादगार बनाते हुए बांसवाड़ा जिले के तीन युवाओं ने हिमालय की दुर्गम चोटियों में साहस, संकल्प और अनुशासन का परिचय दिया। आनंदपुरी उपसरपंच जयवीर सिंह, हर्ष दवेत तथा जलज जैन ने हिमालय रेंज की देव रूपा विंटर समिट में लगभग 4800 मीटर ऊंचाई पर 50 किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग सफलतापूर्वक शनिवार को पूरी की।