कोईलवर: कोईलवर में ट्रकों के दबाव से बिगड़ते ट्रैफिक को सुधारने के लिए प्रशासन ने शुरू किया नया प्रयोग
बालू लदे ट्रकों के भारी दबाव और लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने दो नए कदम उठाए हैं। पहला—कोईलवर क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी तेज कर दी गई है। दूसरा—ट्रैफिक प्रबंधन में पहली बार निजी सुरक्षा एजेंसी की सेवा मंगलवार से शुरू की गई है। डीएसपी रंजीत कुमार ने मंगलवार की साम7:00 बजे दी जानकारी।