सबलगढ़: टैंटरा गडी तालाब से अवैध रूप से सिंचाई के लिए पानी निकाला जा रहा है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सबलगढ़ के टैटरा के गडी तालाब इन दिनो अवैध रूप से सिंचाई के लिए पानी पाईप व मोटर से निकाला जा रहा जिस पर ना तो सबलगढ़ के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे है इसका एक विडियों आज रविवार को दोपहर 12 बजे से शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है