बेल्थरा रोड: DAV कॉलेज के पास तेज रफ्तार बाइक ने टेंपो से टकराई, दो लोग जख्मी, एक की हालत नाजुक
उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड DAV कालेज के समीप नए रास्ते पर गुरुवार की देर शाम 5:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार टेंपू और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में बाइक सवार अंशु चौरसिया (27 वर्ष), बीबीपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें सीयर सीएचसी ले जाया गया।