धनवार प्रखंड के घोड़थम्भा में शनिवार की रात ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 814वां उर्स बड़े ही अकीदत, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घोड़थम्भा मस्जिद गली में भव्य जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।