टिब्बी: टिब्बी के वार्ड 14 में पतंग उड़ाते समय जोहड़ में गिरा बालक, लोगों ने सुरक्षित निकाला, वार्डवासियों ने लगाया धरना
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के वार्ड 14 में जोहड़ के पास शनिवार सुबह पतंग उड़ाते समय एक बालक जोहड़ में गिरने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल बालक को सुरक्षित बाहर निकाला। जोहड़ के पानी की निकासी की व्यवस्था की मांग को लेकर आक्रोशित वार्डवासियों ने जोहड़ के पास सड़क पर धरना लगाकर बैठ गए।