नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के मीर नगर गांव के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई, और तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक मीरनगर गांव निवासी स्वर्गीय सिंगेश्वर प्रसाद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद हैं जबकि तीनों जख्मी पटना जिला के सकसोहरा थाना क्षेत्र के भागाबीघा गांव का रहने वाला है।