पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाना अंतर्गत कालिका टीम ने आज बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सूचना के आधार पर आत्महत्या के इरादे से रेल की पटरी पर आई एक महिला की बचाई जान कालिका टीम सदस्य माया और ज्योति ने समझाइश कर बचाई जान फिर काउंसलिंग के लिए बासनी पुलिस थाने लाकर काउंसलिंग करके भेजा जाएगा घर। कालीका टीम के प्रभारी सुनील पवार कर रहे हैं मॉनिटरिंग।