थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में संजय पिता प्रकाश जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम देहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि दोपहर 1:00 बजे अज्ञात ट्राले के चालक ने मेरी बाइक को सामने से टक्कर मारी जिससे बाइक सवार शिवाजी पिता नंद जी मालवी जाति बलाई को चोट लगने से मृत्यु हुई इस पर पुलिस ने आज रविवार दिनांक 11 जनवरी को समय शाम के5:30 बज बताया कि मर्ग कायम किया है।