ऊंचाहार: गन्धपी स्थित नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर कार नहर में पलटी, कोई हताहत नहीं
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज राजमार्ग गन्धपी नहर पुलिया के पास रविवार की दोपहर, उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीर को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में पलट गई, घटना में कार सवार रामशंकर व उनका भाई राजा निवासी गन्धपी नहर बाल बाल बच गए।स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला।डलमऊ से लौट रहे थे।