मंडी: ममता एसिड अटैक मौत मामले में परिजनों ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार, कहा- मृतका के बच्चों के भविष्य के लिए उठाएं कदम
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 मंडी शहर में हुए एसिड अटैक के कारण ममता मौत मामले में रविवार दोपहर करीब 3 बजे उनके परिजन केसू राजपूत ने मंडी मुख्यालय से जारी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी प्रदेश सरकार या विपक्ष का नेता मृतिका के घर पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने मृतिका के बच्चों के भविष्य के बारे में एक बार सोचने के लिए अपील की है।