झुंझुनू: गुढा रोड पर ऊबली के बालाजी स्टैंड के पास डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोते को जयपुर किया रेफर
झुंझुनू के गुड्डा रोड पर हुबली के बालाजी स्टैंड के पास बुधवार दोपहर 3:30 के आसपास एक तेज गति से चलते हुए डंपर ने बाइक पर सवार दादा सुल्तान और पोते कपिल को टक्कर मार दी दादा की डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई जबकि पोते को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर किया है टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस कर रही तलाश