थाना रावटी पुलिस ने मुखबीर कि सूचना पर दिनांक 08 जनवरी 2026 को मलवासी रावटी रोड स्थित सीएम राइज स्कूल के सामने आम रोड पर गुरुवार रात नौ बजे चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक MP43-ZA-2167 को रोका। वाहन पर सवार दो युवक धर्मराज एवं दीपक निवासी रानीसिंह थाना रावटी के कब्जे से पांच पेटियों में भरी कुल 120 केन पावर कंपनी की बीयर बरामद की गई।