नल थाना क्षेत्र के कर्मवीर सर में युवक का 100 मिलने की खबर सामने आई सूचना मिलते ही नाल थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित स्वामी मौके पर पहुंचे और सबको लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्य में मामला हत्या का लग रहा है पुलिस ने सबको मोर्चा में रखकर जांच शुरू कर दी वहीं पुलिस के अनुसार मृतक मदन पुत्र गुनाराम है।