शाम्हो अकहा कुरहा: शाम्भो में उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ महोत्सव संपन्न, घाटों पर श्रद्धालुओं की रही भीड़
शाम्हो में उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न छठ महोत्सव: घाटों पर श्रद्धालुओं की रेलमपेल, घरों में बने कृत्रिम पोखर शाम्हो में चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया। इस दौरान पीपल गंगा घाट, यादव गंगा घाट, जगौली गंगा घाट तथा अकहा ढाब और बड़की मोनियां ढाब के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।