श्रीनगर थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव बाजार में शुक्रवार को चार बजे सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति की बाईक चोरी हो गई। पीड़ित चनका पंचायत के संतनगर गांव निवासी मो. अनारुल ने बताया कि अपने घर से को-ऑपरेटिव बाजार सब्जी खरीदने के लिए आया था। और अपनी हीरो स्पेंलडर प्लस काले रंग की बाइक बीआर11एजी 4599 बाईक चनका गांव जानेवाली मार्ग स्थित खाद दुकान के सामने खड़ी कर दिए थे