दूनी: चाँदली गांव तालाब के पास अचानक हुआ गड्ढा समा गई भैंस,
ग्रामीणों ने दूसरी तरफ खुदाई कर बाहर निकाला, पाल टूटने का खतरा
चांदली स्थित तालाब की पाल में रविवार सुबह अचानक एक बड़ा गड्डा हो गया। जिसमें वहां से गुजर रही भैंस पूरी तरह समा गई। यह देखकर लोग घबरा गए। वही गांव में इसकी सूचना दी गई। सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंचकर परस्पर एक दूसरे को सहयोग करते हुए तालाब की पहाड़ के नीचे वाले हिस्से से भैंस को बाहर निकाला। लेकिन हादसे से ग्रामीण सहम गए।