नाला: घोड़ादहा गांव में 11000 वोल्ट की तार से 6 मवेशियों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
Nala, Jamtara | Nov 4, 2025 खैरा पंचायत के घोड़ादहा गांव में सोमवार अपरा्हन करीब 4: 30 बजे हुए दर्दनाक हादसे में 11,000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही मुखिया लखीलाल मरांडी,थाना प्रभारी विकास कुमार झामुमो सचिव बासुदेव हांसदा पहुंच जायजा लिया| खैरा पंचायत के मुखिया लखीलाल मरांडी ने बताया कि सभी मवेशी डंगाल में चर रहे थे,